कदौरा। क्षेत्र के ग्रामीणांचल से गांव में काम करने आया मिस्त्री विवाहिता को लेकर फरार हो गया। खेत से घर लौटे पति ने बच्चों को रोता देख आरोपी के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।
ज्ञातव्य हो कि थाना कदौरा क्षेत्र के ग्राम इकौना निवासी मजदूर द्वारा पुलिस को तहरीर देकर बताया गया कि वह गांव में सरकार से प्रदत्त प्रार्थी की कालोनी आवास को बनवा रहा है। गुरुवार की दोपहर प्रार्थी खेत पर गया था तभी मकान को बनाने वाला मिस्त्री दोपहर में उसकी पत्नी को फुसलाकर भगा ले गया एवं घर में रखा जेवर भी ले गया। खेत से घर लौटने पर प्रार्थी के तीन नाबालिग बच्चे बिना मां के रोते बिलखते मिले व पत्नी व घर में रखा जेवर गायब था। आसपास पता लगाने पर मालूम चला कि बाहरी एक मिस्त्री गांव में किसी ग्रामीण के यहां मकान निर्माण कर रहा था जो कि दोपहर बाद ही पत्नी को लेकर गायब हुआ है। साथ ही उक्त मिस्त्री प्रार्थी के एक लाख रुपए भी लिए है जिसने सटरिंग का व्यवसाय भी किया था और वह रुपए लौटाए नहीं और पत्नी को भी घर से लिवाकर कहीं ले गया एवं घर पर तीन अबोध बच्चे बिलखते रहे। प्रार्थी द्वारा पत्नी की हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस को सूचना दी गई है।







Leave a comment