जालौन। पुलिस सभी प्रकार के हालातों से निपटने में सक्षम है। यदि कोई व्यक्ति कानून व्यवस्था भंग करने की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यह बात सीओ सुबोध गौतम ने दंगा नियंत्रण अभ्यास कार्यक्रम एवं पैदल मार्च के दौरान नगरवासियों से कही।
प्रशासन कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तरह से चौकस नजर आ रहा है। हाल ही में बारहवीं शरीफ एवं अयोध्या विवाद को लेकर आने वाले संभावित फैसले को देखते हुए अधिकारी हर स्थिति से निपटने के लिए पहले से ही तैयारी कर रहे हैं। इसके लिए कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी संभावित उपायों को आजमाया जा रहा है। इसी क्रम में दंगा की स्थिति से निपटने के लिए पुलिस के जवानों द्वारा अभ्यास किया गया। सीओ सुबोध गौतम के नेतृत्व में पहले नगर की सडक़ों से होकर पैदल मार्च निकाला गया। इसके उपरांत झंडा चैराहा व तकिया मैदान के पास दंगा नियंत्रण का अभ्यास किया गया। सीओ ने पुलिस के जवानों को दंगा नियंत्रण के संबंध में टिप्स देकर बताया कि दंगा प्रमुख रूप से जनसमुदाय की भावनाओं के भडक़ने से होता है। इस दौरान भीड़ अनियंत्रित हो जाती है जिसके चलते हालात काबू के बाहर हो सकते हैं। ऐसी स्थिति में पहला प्रयास भीड़ को नियंत्रित करने के संबंध में होना चाहिए। दंगा भडक़ने की स्थिति में सुरक्षा उपायों के साथ तत्काल मौके पर पहुंचकर सबसे पहले लोगों को समझा बुझाकर शांत करने का प्रयास होना चाहिए। इस दौरान बल प्रयोग के स्थान पर बातजीत एवं समझदारी का प्रयोग अहम होता है। इस दौरान सीओ ने नगर की जनता से पुलिस प्रशासन के सहयोग करने अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की। उन्होंने कहा कि पुलिस सभी प्रकार के हालातों से निपटने में सक्षम है। जो कोई कानून व्यवस्था हाथ में लेने की कोशिश करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर कोतवाल सुनील सिंह, चौकी प्रभारी शीतला प्रसाद मिश्र, एसआई स्वामीनाथ पांडेय, प्रमोद यादव, वीरेंद्र तिवारी, त्रिलोकीनाथ मिश्रा आदि मौजूद रहे।






Leave a comment