जालौन। महाराष्ट्र मुंबई से पहाड़पुरा वापस आए सोलह ग्रामीणों का गांव वालों की शिकायत के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव जाकर सभी का स्वास्थ्य परीक्षण किया जिसमें सभी स्वस्थ निकले। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट मिलने के बाद लोगों ने राहत ली।
महाराष्ट्र के मुंबई में काम कर घर वापस लौट रहे लोगों को लेकर गांवों में दहशत का माहौल है क्योंकि मुंबई में अभी तक कोरोना के सबसे अधिक मरीज प्रकाश में आए हैं। ऐसे में ग्राम पहाड़पुरा में मुंबई से काम करके वापस लौटे सोलह लोगों को लेकर दहशत फैल गई। ग्रामीण वापस आए लोगों की जांच कराने को लेकर परेशान थे जिसकी शिकायत उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से की। ग्रामीणों की शिकायत के बाद सीएचसी प्रभारी डा. मुकेश राजपूत ने गांव में जाकर मुंबई से आए सभी सोलह लोगों के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने राजेंद्र कुमार को जुकाम होने पर जांच की तो मौसमी संक्रमण दिखा। चिकित्साधिकारी ने ग्रामीणों से कहा कि कोरोना को लेकर परेशान न हो एवं अफवाह न फैलाएं। देश के विभिन्न प्रांतों से आए लोगों से घबराना नहीं है अगर संदेह हो तो उन्हें अकेले में रहने दें। स्वास्थ्य विभाग की टीम के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।






Leave a comment