
कुठौंद। निर्धारित मूल्य से अधिक पर सामान बेचने व तय समय के बाद भी दुकान खोलने पर थाना पुलिस ने कुछ दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की है।
लाक डाउन को लेकर प्रशासन ने सब्जी, फल, दूध व किराना की दुकानों को खोलने का समय निर्धारित किया है। इसको लेकर एसआई मुकेश कुमार व थाना इंचार्ज कुठौंद ने सभी जगह एनाउंस भी कराया था कि जिले में धारा 144 लागू है। कोई भी व्यक्ति बिना किसी खास काम के बाहर न निकले अथवा उस पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। सभी दुकानदारों से कहा गया था कि तय समय पर ही दुकानें खोलें व व मूल्य से अधिक कोई भी सामान न बेचें अन्यथा दुकानदार पर कार्रवाई होगी। बावजूद इसके कस्बे में कुछ दुकानदारों के मुनाफे के चक्कर में अधिक मूल्य पर सामान बेचने व निर्धारित समय के बाद दुकान खोलने पर थाना प्रभारी सुधाकर मिश्रा के आदेशानुसार एसआई मुकेश कुमार ने राहुल पुत्र शिवकुमार, कमल पुत्र शिवकुमार, आनंद पुत्र राजाराम निवासी कुठौंद, फिरोज पुत्र अयूब खान सलेमपुर, प्रदीप पुत्र रमाकांत पारेन माधौगढ़ तिराहा कुठौंद का दफा 151 के तहत चालान कर दिया।






Leave a comment