उरई। माधौगढ़ थानान्तर्गत बंगरा में कई बाहरी मजदूर और निराश्रित लाॅकडाउन के कारण फंसे हुए हैं। शुक्रवार को उनकी भूख प्यास की चिंता करते हुए प्रधान प्र्रतिनिधि ने उन्हें पुलिस के सहयोग से राशन सामग्री वितरित की।
प्रधान प्रतिनिधि संदीप दीक्षित और चैकी प्रभारी राजीव कांत यादव व राजेश व्यास आदि समाजसेवी आज बंगरा में झुग्गी झोपड़ियों में रह रहे मजदूरों के पास पहुंचे जिनके सामने लाॅकडाउन के कारण चूल्हा जलाने तक का संकट है। प्रधान प्रतिनिधि ने उन्हें गेहूं, तेल, आटा व चावल का वितरण किया और उनके साथ हर समय खडे रहने का भरोसा दिलाया। प्रधान के सहयोग से मजदूरों के मुरझाये चेहरे खिल उठे।







Leave a comment