उरई। कोरोना संकट से निपटने में सरकार को आर्थिक सहयोग देने के लिए दानवीर लगातार आगे आ रहे हैं। शुक्रवार को एक रिटायर्ड बैंक मैनेजर ने 31 हजार रूपये की चैक डीएम रिलीफ फंड में दी।
इलाहाबाद यूपी ग्रामीण बैंक के सेवानिवृत्त मैनेजर राजमोहन पाण्डेय ने आज देश भक्ति की भावना से प्रेरित होकर राष्ट्रीय संकट में निवारण के लिए 31000 रूपये की सहायता चैक जिले के अधिकारियों को दी। यह योगदान इसलिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है कि सेवानिवृत्ति के बाद लोग पैसे को रोना रोने लगते हैं और किसी तरह का दान देने की दिलदारी नहीं दिखा पाते लेकिन सेवानिवृत्तों की इस छवि को तोड़ते हुए राजमोहन पाण्डेय द्वारा की गई पहल शहर और जिले के कई सक्षम लोगों को प्रेरित करेगी।
इसी क्रम में उरई सदर के पूर्व विधायक दयाशंकर वर्मा ने भी 51 हजार रूपये की चैक व्यक्तिगत सहायता के रूप में जिलाधिकारी को दी है और कहा है कि संकट की घड़ी में जरूरतमंदों और गरीबों के लिए जो भी मदद संभव होगी वे देते रहेंगे।







Leave a comment