जगम्मनपुर ,जालौन। कोरोना वायरस से संक्रमित होने का भय अब इतना अधिक हो गया है कि लोग अपने माता-पिता व परिजनों के निधन पर त्रियोदशी (शांति भोज) भी नहीं कर पा रहे हैं ।
रामपुरा थाना अंतर्गत ग्राम जगम्मनपुर निवासी रामसनेही उर्फ दिवारी लाल तिवारी का दिनांक 18 मार्च को निधन हो गया था। स्वर्गीय श्री दिवारी दिवारी लाल तिवारी की आत्मिक शांति हेतु उनके पुत्र श्री संजीव कुमार तिवारी ,श्री मनोज कुमार तिवारी ने दिनांक 30 मार्च को त्रयोदशी (शांति भोज) का आयोजन प्रस्तावित किया था किंतु देश में कोरोनावायरस से उत्पन्न संकट के कारण अब त्रयोदशी का कार्यक्रम हो पाना संभव नहीं है । आज संजू तिवारी एवं मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि कोरोना वायरस के कारण मैं अपने स्वर्गीय पिता की आत्मा की शांति हेतु शांति भोज नहीं कर पा रहा हूं अब यह कार्यक्रम अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया जा रहा है । सही अवसर आने पर मैं अपने पिता का शांति भोज कार्यक्रम करूंगा।







Leave a comment