उरई। पूर्व विधायक और काग्रेस के वरिष्ठ नेता विनोद चतुर्वेदी ने कोरोना संकट से निपटने में सरकार को योगदान देने के लिए 33000 रूपये की चैक जिलाधिकारी डा0 मन्नान अख्तर को भेंट की। भूलवश पहले समाचार में उनके द्वारा 3300 रूपये की चैक दी जाने का उल्लेख हो गया था।
उधर संकट के समय देश की मदद और परोपकार के लिए हर व्यक्ति में जज्बा जगाने का बीड़ा उठाते हुए शिक्षाविद और समाजसेवी रूद्रसेन वाजपेयी ने कहा है कि वे अपनी तरह के 50 लोगों से 100-100 रूपये का संग्रह कर पांच हजार रूपये का ड्राफ्ट डीएम को भेंट करेंगे। इतना ही नहीं वे कई सामान्य लोगों को ऐसा करने के लिए प्रेरित करेंगे। उन्होंने कहा कि संस्कार निर्माण में अपनी आय का एक भाग समाज के लिए अर्पण करना सबसे महत्वपूर्ण है जिससे हम लोग विमुख हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि आम लोगों की पहल उन धनाढ़यों का जमीर जगायेगी जो लाखों रूपये का सहयोग ऐसे मौके पर करने में सक्षम हैं। भामा शाह का गौरव हासिल करने की ललक के लिए इस मामले में उनका जागृत होना अनिवार्य है।






Leave a comment