उरई। संकट के समय पुलिस का मानवीय चेहरा सामने आने से लोगों में खाकी की इमेज बदल रही है। डकोर के प्रभारी निरीक्षक बीएल यादव ने शनिवार को कोरोना से भटक रहे लोगों को सार्थक मदद पहुंचाकर इसमें एक और अध्याय जोड़ दिया।
दिल्ली और गाजियाबाद से राठ की ओर अपने गांव पैदल जा रहे लगभग 10 लोगों को जब डकोर प्रभारी निरीक्षक ने छैंका तो उनकी बात सुनकर वे द्रवित हो उठे। सबसे पहले उन्होंने सभी को खाना खिलवाया और इसके बाद उनके बीच की एक विकलांग लड़की को उसके घर तक पहुंचाने के लिए गाड़ी की व्यवस्था की।
गुढ़ा सिमरिया में कई परिवार भुखमरी की कगार पर पहुंच गये थे। डकोर इंस्पेक्टर ने उनको खाने के पैकिट और सब्जियां पहुंचायी। प्रभारी निरीक्षक की सहृदयता की सराहना की जा रही है।







Leave a comment