
उरई। कोरोना वायरस के कारण त्राहि-त्राहि मची हुई है। गरीबों की बस्तियों में भुखमरी का संकट है। ऐसे में उनकी भोजन पानी की व्यवस्था के लिए समाजसेवी युवकों ने बीड़ा उठाया है। उनकी पहल से प्रभावित होकर लोग तेजी से इस कार्य में उनकी आर्थिक मदद के लिए आगे आ रहे हैं।

समाजसेवी युवा रोहित त्रिपाठी, रोहित विनायक, अंकित गुप्ता और दीपक गुप्ता आदि प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर गरीब बस्तियों में खाना पहुंचाने में पूरी लगन के साथ जुटे हैं। अपर जिलाधिकारी प्रमिल कुमार सिंह, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका संजय कुमार और महिला थानाध्यक्ष नीलेश कुमारी के साथ उक्त युवाओं ने लहरियापुरवा की डूडा कालोनी के सभी ब्लाकों में, पीछे मलिन बस्ती के 330 परिवारों में, 40 लौहपीटा परिवारों, जेल के पीछे की बस्ती, संत निरंकारी भवन के पीछे की बस्ती और रिक्शा वालों आदि को भोजन के पैकिट बांटे।
सुदामा दीक्षित ने दी 25 हजार की सहायता

पूर्व ब्लाक प्रमुख सुदामा दीक्षित ने इन युवाओं के कार्य से प्रभावित होकर इन्हें 25 हजार रूपये की नकद सहायता भोजन वितरण के लिए दी। यह क्रम संकट काल रहने तक हर दिन चलता रहे इसमें सहयोग के लिए लोगों का तांता लगा हुआ है। इसके तहत राणीसा साड़ी भण्डार ने 20 हजार रूपये, नारायण मार्बल ने 26 हजार रूपये और रोहित गर्ग ने पांच हजार रूपये की सहायता दी।






Leave a comment