स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाए रखने के दिए निर्देश
उरई। कोरोना वायरस को लेकर फैल रही महामारी पर लगाम लगाने के लिए देश को किए गए लाकडाउन के क्रम में जनपद में भी लोगों के घर के बाहर निकलने पर पाबंदी लगाई गई है। जरूरत के सामान की दुकानों के खुलने का समय प्रशासन ने निर्धारित कर रखा है। अनावश्यक रूप से निकलने वालों से पूछताछ जारी है। डीएम तथा एसपी ने शहर की स्थिति का जायजा लिया और बगैर काम से निकले लोगों से पूछताछ करके घर पर ही रहने की सलाह दी। साथ ही अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण कर बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं को बनाए रखने के निर्देश दिए।
शुक्रवार को जिलाधिकारी डा. मन्नान अख्तर एवं पुलिस अधीक्षक डा. सतीश कुमार ने शहर की सडक़ों पर निकालकर स्थिति का जायजा लिया। सडक़ों पर निकल रहे लोगों से उनके निकलने का कारण पूछते हुए घर पर ही रहने की सलाह दी। जिलाधिकारी ने जरूरतमंद सामान की खुली दुकानों पर जाकर दुकानदारों से कहा कि सामान देते समय ग्राहकों से सोसल डिस्टेंस का पालन अवश्य कराएं। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि दुकानों को निर्धारित समय तक ही खोलें इसके तुरंत बाद ही बंद कर दें। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक का काफिला इसके बाद अस्पताल पहुंचा जहां पर उन्होंने आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया। साथ ही मुख्य चिकित्साधीक्षक को निर्देशित किया कि स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर रखें और जो भी मरीज आए उसका बखूबी चेकअप कराएं।







Leave a comment