
अंसार बेतुल माल की टीम करेगी खाद्यान्न का वितरण
उरई। कोरोना वायरस प्रकोप के चलते देश के प्रधानमंत्री ने समूचे देश में लाक डाउन घोषित कर रखा है जिसकी वजह से गरीब, मजदूर, बेसहारा लोगों के सामने भोजन के लाले पड़ते दिखाई दे रहे हैं। इस समसया से निजात दिलाने के लिए अंसार बेतुल की टीम नौ दिनों तक आगामी 1 अप्रैल से नौ दिनों तक अलग अलग हिस्सों में पहुंचकर गरीब लोगों को राशन सामग्री का वितरण करेगी।
उक्त बात की जानकारी देते हुए जनपद के समाजसेवी यूसुफ अंसारी अलमारी वाले ने बताया कि 1 से 9 अप्रैल तक न दिन नौ परिवारों को नौ जगह पर खाद्यान्न बांटा जाएगा जिसके तहत दस किलो आटा, पांच किलो चावल, दो किलो आलू सहित आदि सब्जी का वितरण करेंगे। उन्होंने कहा कि खाद्यान्न सामग्री का वितरण अंसार बेतुल माल की टीम के सदस्यों द्वारा किया जाएगा जिसमें संयोजक के रूप में यूसुफ अंसारी समाजसेवी अलमारी वाले रहेंगे।






Leave a comment