उरई। जहां पूरा देश कोरोना वायरस महामारी से परेशान है दिन प्रतिदिन मरीजों की बढ़ती संख्या से पूरे देश को लाकडाउन कर दिया गया। लोगों में हाहाकार मचा हुआ है। सभी व्यापार चौपट होते नजर आ रहे हैं। देश की आर्थिक स्थिति भी डगमगाने की कगार पर है। जनपद सहित मुख्यालय में पुलिस और प्रशासन की गाडिय़ां दौड़ रही है। मेन रोड पर लोगों के निकलने पर पूरी तरह पाबंदी लगी हैै। लोगों से सोसल डिस्टेंस का पालन करने की अपील की जा रही है लेकिन उरई के गली मोहल्लों में लोग झुंड के झुंड बनाकर इधर उधर खड़े या घूमते नजर आ रहे हैं जिन पर गश्त के माध्यम से अंकुश लगाना अति आवश्यक है।
गौरतलब है कि एक तरफ पूरा देश कोरोना वायरस महामारी से परेशान है। सरकार इस पाकर अंकुश लगाने एवं लोगों को भी किसी प्रकार की परेशानी न हो को लेकर सारे तरह के प्रयास कर रही है। मेन रोड पर पुलिस तैनात है गाडिय़ों के सायरन बज रहे हैं। शासन और पुलिस प्रशासन एक तरफ कोरोना वायरस को लोगो से सोशल डिस्टेंस बनाकर रखने एवं अनावश्यक घर से न निकलने की अपील कर रहे है। इसके विपरीत शहर की गली मोहल्लों में अभी भी नजारा वही है जो पहले हुआ करता था। लोग कोरोना वायरस को सिर्फ एक मजाक समझकर शहर की गली मोहल्लों में झुंड के झुंड बनाकर घूम रहे हैं या नुक्कडों पर खड़े होकर टाइम पास कर रहे है। उन्हें न तो देश की चिंता है और न ही इस महामारी का भय। इतना ही नहीं यह लोग सोसल डिस्टेंस का भी पालन न करते हुए एक दूसरे से हंसी मजाक करते नजर आ रहे हैं। पुलिस प्रशासन को इस महामारी पर लगाम लगाने के लिए केवल शहर के मेन रोड पर ही नहीं बल्कि शहर की गली मोहल्लों में भी गश्त करने की जरूरत है।






Leave a comment