हर जगह हो रही है थर्मल स्क्रीनिंग
गांवों में लोग अभी भी संक्रमण के प्रति अनभिज्ञ, किसान फसल घर लाने में व्यस्त
कदौरा। लाक डाउन से देश में भले ही कुछ परेशानी का दंश इंसान को झेलना पड़ रहा हो लेकिन ये कहना गलत नहीं होगा कि इसी तरीके से देश को बहुत बड़े खतरे से उबारा जा सकता है। वहीं जगह जगह अंतर्राज्य से पलायन कर लौट रहे मजदूरों को अपने घर पहुंचने के लिए कदमों का ही एकमात्र सहारा बचा है। वहीं किसान अपनी फसल में व्यस्त है एवं सरकार प्रशासन के निर्देश पर पुलिस व नगर पंचायत जान हथेली में लेकर कार्य में दिन रात जुटे हुए हैं। वहीं क्षेत्रीय विधायक द्वारा क्षेत्र में मास्क व सेनेटाइजर वितरित कर सीएचसी के हालात देखे गए।
ज्ञातव्य हो कि जनपद के कदौरा क्षेत्र में लाक आउट के चौथे दिन भी असर दिखा जिसमें सोमवार को देखा गया बड़ी मात्रा में दिल्ली, मुंबई, सूरत, बड़ौदा आदि स्थलों से पलायन करने वाले मजदूर जोल्हूपुर हाइवे में पैदल ही अपने घर लौटते दिखे जिनमें कुछ मजदूरों ने पुलिस द्वारा पूछने पर बताया कि वह कोई हमीरपुर कोई कुरारा के रहने वाले हैं जो साधन न होने की वजह से पैदल ही जा रहे हैं जिनकी कई जगह थर्मल स्क्रीनिंग किया जा चुका है। वहीं अन्य क्षेत्र में ग्रामीणांचल की स्थिति देखी गई तो सुबह शाम लोग घरों से बाहर बैठते घूमते देखे जाते हैं जिन्हें कोरोना संक्रमण व लाक आउट को लेकर कोई जागरूकता नहीं है। वहीं क्षेत्र में किसान अपने अपने कृषि कार्यों में व्यस्त हैं जिन्हें कोरोना वायरस से ज्यादा अभी अपनी फसल जीविका को लेकर चिंता है। रास्ते में कई किसान व मजदूर ट्रैक्टरों में कार्य हेतु देखे गए। वहीं सरकार व प्रशासन के सख्त निर्देशों के चलते थाना पुलिस निरीक्षक जितेंद्र सिंह, दरोगा आलोक पाल, सत्यदेव त्रिपाठी, बाबूलाल यादव, संजय पाल, रामनरेश यादव सहित संपूर्ण पुलिस फोर्स द्वारा घूम घूम कर लाक आउट का पालन करवाया जा रहा है। एक तरफ नगर पंचायत अधिशाषी अधिकारी सुनील सिंह व लिपिक राधाबल्लभ चतुर्वेदी के कुशल नेतृत्व में पूरी टीम द्वारा नगर में दवा छिडक़ाव सहित अन्य कार्य किए जा रहे हैं। नगर पंचायत, सभासद एक्टिव वेलफेयर सोसायटी व पुलिस द्वारा लाक आउट में परेशान लोगों की मदद भी की जा रही है। वहीं उक्त विभाग अपनी जान हथेली में लेकर लोगों को वायरस बचाव के लिए जागरूक कर रहा है। वहीं शाम को क्षेत्र कदौरा सीएचसी पहुंचे विधायक नरेंद्र सिंह जादौन द्वारा चिकित्साधिकारी डा. अशोक चक से व्यवस्थाओं की जानकारी ली गई एवं क्षेत्र में मास्क व सेनेटाइजर वितरित किए गए। मौके पर निरीक्षक जितेंद्र सिंह सहित अस्पताल स्टाफ मौजूद रहा।






Leave a comment