दूरदूराज से पैदल चलकर आ रहे लोगों को बिस्कुट व चाय पिलाकर की गई घर पहुंचाने की व्यवस्था
पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को चाय पिलाई
कालपी। कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लाक डाउन के चौथे दिन कालपी नगर में जहां एक ओर क्षेत्रीय विधायक ने प्रशासनिक लोगों को सुरक्षा के लिए मास्क व सेनेटराइज वितरित किए तो वहीं प्रशासनिक अधिकारियों ने कालपी से दूरदराज से पैदल चलकर आ रहे लोगों को बिस्कुट व पानी पिलाकर नि:शुल्क उन्हें उनके घर तक पहुंचाने की व्यवस्था की। वहीं इस महामारी में कड़ी मेहनत कर रहे पुलिस के अधिकारियों व पुलिस कर्मियों को चाय पिलाकर उनकी सेवा कर रहे हैं।
कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए प्रधानमंत्री द्वारा इक्कीस दिन के लाक डाउन के चौथे दिन जहां एक ओर सुबह आठ से बारह बजे तक किराने, फल, सब्जी, दूध, खाद्य, बीज आदि की दुकानें खोली गई तथा लोगों ने जरूरी सामान खरीदा वहीं प्रशासन द्वारा निर्धारित मूल्य में लगाई गई चार मोबाइल गाडिय़ों से भी जमकर खरीददारी की गई। वहीं दूसरी तस्वीर क्षेत्रीय विधायक नरेंद्र सिंह जादौन व उनके बेटे विपलेंद्र सिंह जादौन ने कोतवाली कालपी ने उपजिलाधिकारी कौशल कुमार व पुलिस उपाधीक्षक राहुल पांडेय, एआरटीओ तथा क्राइम इंस्पेक्टर मनोज मिश्रा के अलावा पत्रकारों को मास्क व सेनेटाइजर वितरित किए। इसके अलावा ज्ञानभारती चौकी, कदौरा व आटा सहित विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक थानों में वितरित करने की बात कही। वहीं तीसरी तस्वीर आज बिल्कुल अलग देखने को मिली। उपजिलाधिकारी कौशल कुमार, पुलिस उपाधीक्षक राहुल पांडेय, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मानिक चंद पटेल, क्राइम इंस्पेक्टर मनोज मिश्रा, एसएसआई प्रवीन कुमार सिंह, उपनिरीक्षक रविशंकर मिश्रा, रनवीर सिंह, सुनील सैनी, कमल प्रताप, कमल किशोर, अजय कुमार, गजेंद्र सिंह, अशोक कुमार, नरेंद्र सिंह, गोकुल सिंह सहित पुलिस कर्मियों ने दिल्ली, गाजियाबाद, कानपुर, लखनऊ सहित देश के विभिन्न कोने से पैदल आ रहे राहगीरों को बिस्कुट व पानी पिलाकर बिना किसी किराया के सडक़ों पर चल रहे वाहनों पर बैठाकर सैकड़ों लोगों को उनके घर तक पहुंचाय तथा वह यूपी प्रशासन को थैंक्यू सर बोलते नजर आए। इसके साथ ही एक चौथी तस्वीर में दिव्यांशी जो कि नगर के टरननगंज में रहती है उसके परिजनों ने मुन्ना फुलपावर चौराहे पर कई दिनों से जिस प्रकार से पुलिस कड़ी मेहनत कर रही है उस पुलिस को चाय पिलाकर उसको राहत दे रही है। दिव्यांशी ने आज अचानक मुन्ना फुलपावर चौराहे पर भरी धूप में मानव सेवा कर रहे उपजिलाधिकारी कौशल कुमार व पुलिस उपाधीक्षक राहुल पांडेय तथा पुलिस कर्मियों को चाय पिलाई जिस पर अधिकारियों ने उस लडक़ी को थैंक्यू बोला।







Leave a comment