कोंच। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर कोरोना वायरस के बचाव हेतु पूरे देश में लागू लाक डाउन के दौरान शनिवार को कोंच के पटेल नगर के व्यापारी वर्ग के उत्साही नवयुवक जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आए और सडक़ किनारे रह रहे लौहपीटा और झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले निरीह, गरीब, जरूरतमंद, मजदूर, निराश्रित, विधवा औरतों को भोजन के लिए एक हफ्ते की पर्याप्त खाद्य सामग्री जिसमें आटा, दाल, घी, शक्कर, तेल, नमक, आलू, ब्रेड, चाय, मसाला आदि के एक सौ एक पैकेट वितरित किए।भाजपा नगर अध्यक्ष कोंच सुनील लोहिया के नेतृत्व में उत्साही व्यापारी अरविंद अग्रवाल, पप्पू गुंडे, दीपप्रकाश, छोटे मोट वाले, हर्षित अग्रवाल, सुलभ अग्रवाल, उदय अग्रवाल, अमर अग्रवाल, बबलू, वंदना हैंडलूम प्रशांत अग्रवाल, सूरज सर्राफ, नवल मोंठ वाले, रामू सहारा, डा. रविंद्र अग्रवाल, अनूप अग्रवाल, महेश कुशवाहा, अर्जुन अग्रवाल आदि व्यापारियों ने अलग अलग टोलियां बनाकर संपूर्ण कोंच में भोजन सामग्री के पैकेट प्रशासन के सहयोग से वितरित किए। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी कोंच अशोक कुमार सिंह, तहसीलदार राजेश विश्वकर्मा, नायब तहसीलदार संजय, लेखपाल नरेंद्र सिंह, रामकुमार गुप्ता उपनिरीक्षक कोंच आदि प्रशासनिक अधिकारी सम्मिलित रहे। पटेल नगर के उत्साही युवा व्यापारियों ने प्रशासन को आश्वस्त किया है कि लाक डाउन तक कोंच में कोई भूखा न सोने पाए इसकी चिंता करते हुए हर हफ्ते भोजन खाद्य सामग्री के पैकेट जरूरतमंद लोगों को वितरित किए जाएंगे। वितरित किए गए खाद्य सामग्री पैकेट में एक परिवार के लिए एक हफ्ते के पर्याप्त भोजन के लिए खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई गई है। व्यापारी वर्ग की इस संवेदनशीलता की प्रशासनिक अधिकारियों और नागरिकों ने सराहना करते हुए कहा है कि सच्ची मानव सेवा यही है कि आवश्यकता पर जरूरतमंदों की मदद की जाए।






Leave a comment