
उरई। जनपद में गरीब, निराश्रित, बेसहारा लोगों की सूची बनाने के लिए जिलाधिकारी ने टीमों का गठन किया है जो गांवों से लेकर शहरों में रहने वाले गरीब तबके को चिह्नित कर उनके खाद्यान्न का बंदोबस्त करेंगी।
मालूम हो कोरोना जैसी महामारी के चलते शहर से लेकर गांव तक लोग परेशान हैं। रोजगार न होने से रोजमर्रा कमाने वालों को लाक डाउन के कारण रोटी के लाले पड़े हुए हैं। इसी को देखते हुए जिलाधिकारी डा. मन्नान अख्तर ने अपने अधीनस्थों के साथ विकास भवन सभागार में बैठक कर निर्देशित किया कि प्रत्येक गांव, नगर पंचायत व नगर पालिका के दायरे में रहने वालों में ऐसे लोगों को चिह्नित करें जो दिहाड़ी मजदूरी करके अपना पेट भरते थे। जब तक लाक डाउन लागू है तब तक उनके खाने के इंतजाम का बंदोबस्त प्रशासन के जिम्मे होगा। जिलाधिकारी ने इसी बीच जनपद में रहने वालों से अपील भी की है कि लाक डाउन का पालन करें। अपने घरों से तभी निकलें जब बहुत ही जरूरी काम हो। बेवजह घर के बाहर न जाएं। न ही जमावड़े में खड़े हों। इस गंभीर बीमारी से निपटने के लिए हम सभी को नियमों का पालन करना होगा।






Leave a comment