मुहम्मदाबाद। शनिवार को कोरोना वायरस से बचाव हेतु विकास खंड डकोर क्षेत्र के ग्राम प्रधानों समाजसेवियों अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने खंड विकास अधिकारी डकोर सुदामा शरण एवं सहायक विकास अधिकारी पंचायत) बलवीर सिंह सेंगर के अनुरोध पर गरीबों निराश्रित वृद्धों एवं दिव्यांगों की मदद हेतु जिलाधिकारी के बनाए गए राहत कोष में दिनांक 27 मार्च को साठ हजार की धनराशि सहायता के रूप में जमा कराई।
सहायता प्रदान करने वालों में ग्राम प्रधानों ने एवं समाजसेवियों ने बढ़चढक़र हिस्सा लिया। सहयोग करने वालों में समाजसेवी हरगोविंद राजपूत प्रधान खरका दस हजार, कुलदीप भाई जी प्रधान डकोर पांच हजार, बृजेंद्र पटेल कपासी पांच हजार तथा खंड विकास अधिकारी सुदामा शरण ने पांच हजार, आशुतोष गुप्ता ग्राम विकास अधिकारी ने पांच हजार तथा समाजसेवी ज्ञान सिंह खंगार ने इक्कीस सौ, अशोक कुमार चौरसी ने दो हजार, सतीश प्रधान राहिया ने दो हजार, जगपाल सिंह प्रधान रगौली ने दो हजार तथा सभी ग्राम विकास अधिकारियों एवं ग्राम पंचायत अधिकारियों एवं विकास खंड से संबंधित सभी कर्मचारियों ने एक एक हजार रुपए सहायता राशि के रूप में प्रदान की। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी ने बताया कि विकास खंड डकोर इस आपदा की घड़ी में प्रशासन के साथ है। उन्होंने ग्राम वासियों से अनुरोध किया कि वह घर से बाहर न निकलें, घर पर ही रहें। शासन द्वारा प्रदत्त सहायता ग्राम में सीधी भेजी जाएगी। ग्राम वासियों के घर के अंदर रहने से कोरोना वायरस से बचाव किया जा सकता है। उक्त कार्य में जिला प्रशासन का सहयोग दें क्योंकि जिला प्रशासन को राहत सामग्री हेतु अतिरिक्त धन की आवश्यकता होती है। इस मौके पर कर्मचारी सहयोग में हरीश राठौर, मेहरबान सिंह, अंकित, साधना, आशुतोष गुप्ता, मनीराम शाक्यवार, नौशाद अली, राणा इंद्रजीत सिंह, अभिनव पाठक, पुष्पेंद्र सिंह, आयुषी अग्रवाल, सत्येंद्र कुमार, अर्चना कुशवाहा, गंगाचरण, धनपत, राजीव कुमार, मोहित, फूल सिंह, जितेंद्र सिंह, रमेश उदैनिया सहित सभी कर्मचारी शामिल रहे।






Leave a comment