
उरई। एट पुलिस ने कबूतरों के डेरों में छापे मारकर कच्ची शराब के साथ तीन लोगों को पकड़ा। उपनिरीक्षक अभिलाख सिंह को खबर मिली थी कि कबूतरे शराब की दुकान बंद होने का फायदा उठाकर गंदे तरीके से खुद के द्वारा बनाई गई शराब बेच रहे हैं जिससे लोगों की जान जोखिम हो सकता है। उन्होंने कोंच रोड बम्बा के किनारे स्थित इनके अड्डों पर छापा मारा। राकेश परिहार निवासी अमीटा से एक प्लास्टिक की कैन जिसमें 10 लीटर कच्ची शराब थी पकड़ी। जीशन खफा और बड़े लला उर्फ संजीव से भी कच्ची शराब की इतनी ही मात्रा बरामद हुई। तीनों का आबकारी एक्ट में चालान कर दिया।






Leave a comment