उरई। एक ओर पुलिस भारतबंदी की बंदिशों का अनुपालन करा रही है दूसरी ओर अपनी मूल ड्यूटी में भी चैकसी बरत रही है। जालौन पुलिस ने इसके चलते शनिवार को पांच जुआरियों को जगनेवा से हीरापुर जाने वाली सड़क पर स्थित हनुमान मंदिर के सामने ताश के पत्तों से हार जीत की बाजी लगाते फड़ पर गिरी नकदी सहित दबोच लिया।
जालौन के ग्रामीण अंचल में लकड़ीबाजी लोगों को बरबाद किये हुए है। कफ्र्यू जैसे हालात से जैसे उनकी चांदी हो गई है। गांव-गांव में फड़ जमे हुए हैं जिनमें कोरोना सतर्कता की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। इन से निपटने के लिए पुलिस को पूरी जान लगानी पड़ रही है।
पुलिस के चैकन्नेपन की वजह से कल रात जगनेवा में पांच लकड़ीबाज दबोच लिये गये। सूचना मिलने के बाद उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार ने दबिश दी और उन्हें भागने का कोई मौका नहीं दिया। पकड़े गये जुआरियों में अनिल बाबू, दिनेश कुमार, वीर सिंह, उमाशंकर और सोनू शामिल है। फड़ से 1640 रूपये और 230 रूपये जामा तलाशी में इनसे बरामद हुए। पुलिस का कहना है कि ये लोग सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे थे जबकि गांव वालों ने बताया कि गांव के ही एक बांशिदे की जगह पर नाल लेकर जुआ खिलवाया जा रहा था। हालांकि पुलिस ने उसका बचाव कर दिया जबकि नाल लेने वालों पर जब तक गैम्बलिंग एक्ट की कार्रवाई नहीं होगी तब तक जुआ पर रोक असंभव है।







Leave a comment