
माधौगढ-कोरोना वायरस के कारण जहां पूरे विश्व में मुसीबत पैदा हो गई है,वहीं छोटे-छोटे स्थानों पर भी लोगों के लिए पेट भरना मुश्किल हो गया है। लॉक डाउन की वजह से लोगों के रोजगार पर ताला डल गया है। जिसकी वजह से दिहाड़ी मजदूरों,कमजोर तबकों और निर्बलों के लिए दोनों टाइम का भोजन उपलब्ध होने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।इसके लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने ऐसे सभी परिवारों के लिए राशन के पैकेटों की व्यवस्था की और उन्हें प्रशासन की देखरेख में एक-एक परिवार के मुखिया तक पहुंचाने का काम किया।नगर में आरएसएस के कार्यकर्ता चंद्रसेन सेठ, विनय प्रताप सिंह, गोविंद सिंह,अजीत गुप्ता,रविंद्र कुशवाहा, प्रदीप कुशवाहा, नीरज भदौरिया,अवधेश सिंह, अमन रेजा, राजा राजावत,राजेन्द्र दूरवार ने सीओ और कोतवाल के साथ दो दर्जन परिवारों को 10 किलो आटा,दाल,चावल,आलू,मसाले,गुड़ और तेल के पैकेट एहतियात के साथ दिए।






Leave a comment