
जालौन-उरई। भुखमरी की शिकार बस्तियों में गुरूवार को पुलिस ने संवेदना का परिचय देते हुए समाजसेवियों के सहयोग से भोजन के पैकिट वितरित कराये। देवनगर चैराहे पर भटकते राहगीरों को भी पैकिट दिये गये।
नारोभास्कर निवासी शैलेन्द्र श्रीवास्तव एडवोकेट और अभिषेक श्रीवास्तव के सहयोग से इंस्पेक्टर सुनील यादव के नेतृत्व में चैकी इंचार्ज संजीव दीक्षित और उपनिरीक्षक आनंद सिंह ने देवनगर मोहल्ले में लौहगढ़िया परिवारों, आवास विकास कालोनी के पीछे ढ़ोलक मढ़ने वाले परिवारों और पावर हाउस के पीछे के गरीबों को 200 पैकिट बांटे।

शाम को समाजसेवी और पत्रकार महेश चैधरी, भानु महाराज, एसके सिंह व प्रदीप गुप्ता ने गरीबों को खिचड़ी का वितरण कराया। बाहर से अपने गांवों को लौट रहे राहगीरों को जालौन पुलिस ने फल वितरण किये। उरई में महिला थाना पुलिस ने 500 गरीबों व असहायजनों को भोजन वितरित कराया। थाना गोहन पुलिस ने भी ग्रामों में जाकर भोजन के अलावा सेनीटाइजर, मास्क आदि वितरित किया।






Leave a comment