
उरई | उत्तर प्रदेश में पान मसाला की बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है। राज्य में पान मसाला की बिक्री, उत्पादन और वितरण को प्रतिबंधित करना एक सार्थक प्रयास हैं जनपद जालौन को तंबाकू मुक्त बंनाने हेतु विद्यालयों में छात्र छात्राओँ को जागरूक एवं लोगो को इसके दुष्प्रभाव को अनुरागिनी संस्था के सामाजिक कार्य कर्ता जानकारी दे रहे हैं जनपद जालौन में कोरोना वाइरस संक्रमण के बचाव हेतु पान मसाला और तंबाकू उत्पादनों पर पूर्णतया रोक से लोगो को स्वास्थ्य लाभ होगा
अनुरागिनी संस्था के अध्यक्ष डॉ प्रवीण सिंह जादौन ने सभी लोगो से इस विश्व व्यापी महामारी की गंभीरता से लेते हुए रोकथाम और बचाव हेतु तंबाकू गुटखा एवं अन्य उत्पादों के सेवन ना करने की अपील की है जिससे हम खुद एवं अपने परिवार को कोरोना वायरस से बचा सके कोरोना वायरस का संक्रमण लार व थूक से भी होता है






Leave a comment