
कोंच(जालौन) देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर कोरोना वायरस के बचाव हेतु पूरे देश में लागू लॉक डाउन नियम लागू है ,नगर नदीगांव के थाना प्रभारी विनय दिवाकर ने जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आए और सड़क किनारे रह रहे गरीब लोह पीटा और झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले निरीह गरीब जरूरतमंद मजदूर निराश्रित विधवा लोगों को 501 लंच पैकेट बाटे इस अच्छे काम की पूरे नदीगांव क्षेत्र में तारीफ हो रही !नगर के लोगो ने इस सराहनीय कार्य की तारीफ की है! नागरिकों ने सराहना करते हुए कहा है कि सच्ची मानव सेवा यही है ; जरूरतमंदों की मदद की जाये इस कार्य की नगर में खूब प्रशंसा की जा रही हे !
*इस मोके पर उपस्थित बंसराज यादव,केदार सिंह,मदन पाल,जीतेन्द्र सिंह,प्रेमवीर जाट,लालसाहब शुक्ल ,राज कमल जाट,शिवम् शर्मा ,आशीष आनंद,प्रेमवीर,धर्मेंद्र ,आदि लोग मौजूद रहे !
जो राहगीर सुदूर से धूप में पैदल आ रहे थे उन्हें बैठा कर खाना खिलाया गया उसके बाद यथा स्थान पर गंतव्य को रवाना किया !






Leave a comment