
उरई. कोरोना की आपाधापी ने जहां विश्व भर को झकझोर डाला है, हर जगह संत्रास और बेचैनी फ़ैली है वही बहुत लोगों में उभर रहीं बलिदानी भावनाएं इसका उदात्त पक्ष बयान कर रही हैं. इस क्रम में एक 27 वर्षीय नौजवान ने कोरोना से बचाव की दवा ईजाद करने की अनुसन्धान की लिए अपना शरीर प्रस्तुत करने की घोषणा की है.
थाना कोटरा की ग्राम नुनसाई निवासी यतेंद्र प्रताप सिंह की शुरू से ही समाजसेवा की कार्यों में रूचि रही है. कोरोना से हो रहीं दारुण मौतों की खबरें पढ़ सुन कर इन दिनों वे अत्यंत व्यथित हैं.
उन्होंने भावुक हो कर डाक्टरों से अपील की है कि वे कोरोना को बेअसर करने की दवा जल्द तैयार करें. इसमें परीक्षण के लिए वे अपना शरीर दान करने का संकल्प ले चुके हैं. सम्बंधित डाक्टर इसके लिए उनसे संपर्क करेंगे तो उन्हें हार्दिक खुशी होगी






Leave a comment