
jalaun-urai |देश के प्रधानमंत्री बार-बार निवेदन भी कर रहे हैं और सख्ती बरतने के आदेश भी दे रहे हैं लेकिन देश के जिम्मेदार जनप्रतिनिधि प्रधानमंत्री के आदेश को चुनौती देते हुए नजर आ रहे हैं। लॉक डाउन के लिए सख्त आदेश के बावजूद ग्राम प्रधान ही इसका पालन नहीं कर रहे हैं। यह गंभीर विषय है,दोपहर में सिहारी ग्राम प्रधान ने गली में इंटरलॉक निर्माण का कार्य शुरू करवा दिया। जिसकी वजह से आधा दर्जन मजदूर सड़क पर काम करते हुए देखे गए। इससे लॉकडाउन का उल्लंघन तो हुआ ही,धारा 144 का भी पालन नहीं हुआ। यही नहीं काफी मजदूर काम करते हुए आसपास ही दिख रहे हैं। एक जिम्मेदार प्रधान ऐसी लापरवाही करने पर उतारू होंगे, यह समझ से परे है। ऐसे जनप्रतिनिधि के खिलाफ प्रशासन को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए ताकि इसका संदेश आमजन तक जाए और लोग लॉकडाउन का पालन करें। अभी भी ग्रामीण क्षेत्र में लोग लॉकडाउन को हल्के में ले कर इस पर गंभीर नहीं है और आपस में बातचीत करते हुए,आपस में ताश खेलते हुए गुट बनाए दिखाई देते हैं,हालांकि पुलिस बार-बार गांव में लॉक डाउन का संदेश दे रही है। उसके बावजूद भी लोग मानने को तैयार नहीं है। माने ने भी क्यों ? जब गांव का चुना हुआ जनप्रतिनिधि ही लापरवाही बरत रहा है तो फिर उसके पीछे चलने वाले आम लोग तो घरों से बाहर निकलेंगे ही।






Leave a comment