कदौरा। कदौरा क्षेत्र में जलालपुर रोड पर अनियंत्रित लोडर द्वारा कार में टक्कर मारने से कार सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बचाव के लिए दौड़े लोगों द्वारा घायलों को एंबुलेंस की मदद से स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया गया जहां घायलों की हालत गंभीर होने के कारण सभी को जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया गया।
ज्ञातव्य हो कि थाना कदौरा क्षेत्र चतेला रोड पर शुक्रवार की शाम जलालपुर से आ रही आल्टो कार व कदौरा की ओर से जा रही लोडर में टक्कर हो गई जिसमें कार सवार तीन लोग अंकित कुमार पुत्र रामकिशोर निवासी कुरारा व उनकी बहन नीतू पत्नी राजेंद्र गुप्ता व अदिति पुत्री राजेंद्र घायल हो गए जिन्हें आनन फानन सीएचसी कदौरा ले जाया गया जहां घायलों का प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया गया। वहीं घायलों के परिजन रवि गुप्ता द्वारा पुलिस को सूचना देकर बताया गया कि घायल अंकित अपनी बहन भांजी को राठ से लिवाकर कुरारा जा रहे थे तभी कदौरा क्षेत्र ग्राम कानाखेड़ा के पास सामने से अनियंत्रित लोडर नंबर यूपी 92 टी 9316 के चालक द्वारा लापरवाही कर टक्कर मार दी गई।






Leave a comment