
जालौन। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी ने पुलिस को बताया कि वह लकड़ी बीनने के लिए गुरुवार की शाम खेत पर गई थी। खेत पर गांव का ही रविकांत मौजूद था। जैसे ही वह खेत पर पहुंची तो रविकांत उसके साथ छेडख़ानी करने लगा।
जब किशोरी ने विरोध किया तो रविकांत ने जातिसूचक गालियां देकर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी तभी शोरगुल सुनकर आसपास खेतों में काम कर रहे लोगों को आता देख वह पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। वहीं पीडि़ता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। उक्त संदर्भ में कोतवाल सुनील सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है।






Leave a comment