
उरई। लाक डाउन में गरीबों के सामने उत्पन्न हो रही खाने पीने की समस्या को लेकर अब राजनैतिक दलों के लोगों ने भी उनकी मदद को हाथ आगे बढ़ाने शुरू कर दिए हैं। इसी क्रम में नगर के कांग्रेसियों ने कांशीराम कालोनी में जाकर खिचड़ी वितरित की।
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी के आह्वान पर एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के निर्देश पर कोरोना नामक विश्व व्यापी महामारी से लडऩे के लिए आज जिलाध्यक्ष अनुज मिश्रा के साथ उरई में स्थित कांशीराम कालोनी में रहने वाले गरीब असहाय और मजदूरी करने वालों को खिचड़ी बांट कर उनकी सहायता की। इस मौके पर जिलाध्यक्ष अनुज मिश्रा, शीतला प्रसाद मिश्रा चौकी इंचार्ज, संतोष ठाकुर पूर्व शहर अध्यक्ष, दीपांशु समाधिया, अरुण मिश्रा, सिद्धार्थ दीवौलिया, मुकेश उदैनिया, अमित पांडेय, शाहिद गौरी, ऋषभ, पुरुषोत्तम त्रिपाठी, अंश मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।






Leave a comment