कालपी। कालपी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रावगंज से एक सप्ताह से लापता उन्नीस वर्षीय युवक का कोई भी सुराग नहीं लग सका। पीडि़त पिता की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली है।
मिली जानकारी के मुताबिक कालपी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रावगंज निवासी सतीश कुमार गुप्ता पुत्र स्व. सुरेश चंद्र गुप्ता ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मानिक चंद पटेल, क्राइम इंस्पेक्टर मनोज मिश्रा, एसएसआई प्रवीन कुमार सिंह को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि 29 मार्च को सायंकाल साढे़ सात बजे उसका पुत्र आयुश (19 वर्ष) बिना बताए घर से चला गया। रात्रि में जब आयुश घर वापस नहीं लौटा तो परिवारीजनों को चिंता हुई तथा खोजबीन शुरू की लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए गुमशुदगी दर्ज कर ली। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मानिक चंद पटेल द्वारा उक्त मुकदमे की विवेचना रामगंज चौकी इंचार्ज रामविनोद को सौंप दी है।







Leave a comment