
उरई। कोरोना वायरस की बीमारी के चलते समूचे भारत में केंद्र सरकार द्वारा लाक डाउन जारी किए जाने की वजह से गरीब मजदूर व असहाय लोगों के सामने खाने पीने की विकराल समस्या खड़ी हो गई है।
एेसे जरूरत मंद लोगों को खाने पीने का सामान घर घर तक पहुंचाए जाने के लिए तंजीम अंसार बैतुल माल संस्था जिसके अध्यक्ष हाजी अब्दुल हसीब हैं उसके बैनर तले समाजसेवी यूसुफ अंसारी अलमारी वालों ने अपने साथियों के साथ इस संकट की घड़ी में कोई गरीब व उसके बच्चे भूखे न रह सकें इसी को गंभीरता से लेते हुए समाजसेवी यूसुफ अंसारी ने आज शुक्रवार को कब्रिस्तान रोड़, काले पहलवान रामकुंड के पीछे, कसाई मंडी के अलावा बच्चा जेल पटेल नगर पहुंचकर गरीब परिवारों के लोगों को जेल चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक विजय द्विवेदी व उपनिरीक्षक मंसूर अंसारी की देखरेख में गरीबों परिवारों को पांच किलो आटा, पांच किलो आलू, पांच किलो चावल, एक किलो अरहर की दाल, सब्जी, गर्म मसाला, प्याज के साथ ही नहाने तथा कपड़े धोने का सामान उपलब्ध करवाया। इस दौरान सोशल डिस्टेसिंग का पूरा ख्याल रखा गया जिससे इस संकट की घड़ी में फिलहाल गरीब व उनके बच्चों का पेट भर सके। इस दौरान समाजसेवी यूसुफ अंसारी ने कहा कि उन्होंने शहर के विभिन्न हिस्सों में रह रहे गरीब परिवारों की सूची तैयार कर ली है। एेसे लोगों के घरों पर वह पहुंचकर उन्हें खाने पीने का सामान उपलब्ध करवाने में किसी भी प्रकार की कोताही उनके और संस्था के द्वारा नहीं बरती जाएगी। उन्होंने बताया कि लगभग नौ दिन तक निरंतर गरीबों को खाद्यान्न सामग्री का वितरण संस्था के बैनर तले किया जाएगा। इस मौके पर तंजीम अंसार बैतुलमाल संस्था के यामीन अंसारी, आसिफ अंसारी, हाफिज शोएब अंसारी, आमिर अंसारी, मुन्ना अंसारी सहित आदि लोग मौजूद रहे। इस दौरान लगभग दो सौ गरीब मजदूर लोगों को मुफ्त में खाने पीने का राशन उपलब्ध करवाया गया।






Leave a comment