
रामपुरा। कोरोना संक्रमण से देश में लाक डाउन के कारण ग्रामीणों को भुखमरी से बचाने की पहल में रामपुरा थाना प्रभारी आरके सिंह, उपनिरीक्षक हीरा सिंह व कांस्टेबिल ऋषभ शर्मा ने जरूरतमंद परिवारों को एक सप्ताह की खाद्यान्न सामग्री का वितरण किया।
विकास खंड रामपुरा अंतर्गत नगर के लौहपीटा व गरीब मुस्लिम समाज को राशन वितरण किया गया। थाना प्रभारी आरके सिंह व उपनिरीक्षक हीरा सिंह की यह पहल देख गरीबों के चेहरों पर मुस्कान देखने को मिली। थाना प्रभारी निरीक्षक आरके सिंह का कहना है कि जो गरीब असहाय परिवार हैं उनको किसी भी प्रकार की राशन सामग्री कोई भी दिक्कत नहीं आने दूंगा। राशन में उन गरीब परिवारों को एक सप्ताह तक खाने की सामग्री में आटा, सब्जियां ,मसाले ,नमक, तेल, साबुन आदि वह तमाम सामान जो आम आदमी के जीवन के लिए बहुत उपयोगी हैं वितरित कराया। सामग्री वितरित करते समय ग्रामवासियों से अपील की गई कि सरकार के द्वारा घोषित लाक डाउन का पूरी तरह से पालन करें, घरों के बाहर न निकलें। सामग्री वितरण में थाना प्रभारी आरके सिंह, उपनिरीक्षक हीरा सिंह व कांस्टेबिल ऋषभ शर्मा आदि उपस्थित रहे।






Leave a comment