
उरई। कोरोना जैसी अदृश्य महामारी को रोकने के लिए साफ सफाई भी बेहद जरूरी है। एेसी स्थिति में नगर पालिकाध्यक्ष खुद ही सडक़ों पर उतरकर अपनी मौजूदगी में वार्डों में पसरी गंदगी को साफ करवा रहे हैं। वार्डों को सेनेटाइज भी करवा रहे हैं तो वहीं अब गरीब परिवारों को खाद्य सामग्री भी बंटवा रहे हैं जिससे लोग भूखे न सोएं। आज वार्ड नंबर बारह में सभासद प्रतिनिधि अभय यादव ने दो दर्जन से अधिक गरीब परिवारों को आटा, चावल, मसाला आदि बांटा।
कोरोना के कहर और लाक डाउन को लेकर उरई नगर पालिका भी पूरी तरह से तैयार है। नगर में साफ सफाई चाक चौबंद रहे इसको लेकर नगर पालिकाध्यक्ष अनिल बहुगुणा भी सक्रिय हो गए हैं। बीते कई दिनों से नगर के हर वार्ड में साफ सफाई अभियान चलाया जा रहा है तो वहीं सफाई कर्मियों को मास्क और सेनेटाइजर भी वितरित किए गए हैं ताकि वह इस गंभीर बीमारी की चपेट में न आएं। सफाई कर्मियों की फौज दिन रात लगी हुई है। यहां तक कि अब खुद नगर पालिकाध्यक्ष अनिल बहुगुणा भी अपने सामने नगर के वार्डों को सेनेजाइज करवा रहे हैं। वहीं बीते कई दिनों से रोजगार न मिलने के चलते गरीब परिवारों में कगाने पीने की समस्या उत्पन्न हो गई जिसको पालिकाध्यक्ष ने बखूबी समझा और गरीबों को भूखा न सोने देने के संकल्प के साथ वार्डों में खाद्य सामग्री बंटवाने की ठानी। आज वार्ड नंबर बारह में सभासद अभय यादव ने पालिकाध्यक्ष अनिल बहुगुणा की मौजूदगी में दो दर्जन से अधिक गरीब परिवारों को खाद्य सामग्री दी।






Leave a comment