
उरई। इक्कीस दिन 21 एक्टिविटी के आनलाइन नवाचार के आठवे दिन बच्चों से सवाल किया गया कि इटली का कौन सा शहर कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित है। 91 प्रतिभागियों के बीच सबसे जल्दी सही उत्तर आया अजितेश वाथम का जो कि मोर्निंग स्टार चिल्ड्रंस सीरियर सेकेण्डरी स्कूल मंे 12वी कक्षा का छात्र है। इस तरह आज के कोरोना योद्धा का खिताब अजितेश को मिला।
आज की दूसरी आनलाइन एक्टिविटी रंगोली में 23 प्रतियोगियों ने भाग लिया। कल 6 अप्रैल की एक्टिविटी कोरोना वायरस से संबंधित निबंध प्रतियोगिता के रूप में होगी। जिला विद्यालय निरीक्षक भगवत पटेल ने आज के कोरोना योद्धा अजितेश और अन्य प्रतिभागियों को भी बधाई दी है साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।






Leave a comment