
उरई। कोरोना से लड़ने के लिए घर पर रहने के व्रत को मनोरंजक और ज्ञानवर्धक बनाने के लिए जिले के माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा आनलाइन नवाचार के तहत 21 दिन इक्कीस एक्टिविटी का नारा दिया गया है। इसके नवे दिन सोमवार को कोरोना योद्धा के खिताब के लिए छात्रों के सामने जो प्रश्न रखा गया था वह था कि अमेरिका की किस यूनिवर्सिटी ने कोरोना वायरस कोविड-19 की वैक्सीन बनाने का दावा किया है और इस वैक्सीन का नाम क्या है।
98 प्रतिभागियों में सबसे पहले जबाव दर्ज किया मार्निंग स्टार चिल्ड्रंस सीनियर सेकेण्डरी स्कूल के कक्षा 8 के विद्यार्थी अंकित प्रजापति ने। इस तरह आज के कोरोना योद्धा के खिताब से अंकित विभूषित हुआ। आज की दूसरी आनलाइन एक्टिविटी निबंध प्रतियोगिता में 23 प्रतियोगियों ने भाग लिया। मंगलवार की एक्टिविटी कविता पाठ होगा जिसका चार मिनट का वीडियो कोरोना वायरस से संबंधित दाखिल करना होगा।






Leave a comment