
उरई। कोरोना महामारी के चलते पूरे देश में लाॅकडाउन है। स्कूल एवं सभी संस्थाएं बंद हंै। ऐसे में ग्राम बंगरा में सरकारी स्कूल के अध्यापक आशीष सोनी के द्वारा एक अनूठी पहल की गई। आशीष सोनी ने गरीब एवं असहाय बच्चो को और जो इस समय स्कूल नहीं जा पा रहे उन बच्चो को कापी किताब पेन एवं बिस्किट का वितरण किया। उन्होंने बच्चों और उनके अभिभावकों से घर पर ही बैठकर इस सामग्री की मदद से पढ़ने को कहा इतना ही नहीं उन्होंने कुछ बच्चों की क्लास भी आयोजित की जिसमें सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखते हुए पढ़ाया। इस दौरान आशीष सोनी राम सोनी गुल्ली मिश्रा पत्रकार बच्चो को रजिस्टर कापी बिस्किट पेन वितरित किये।






Leave a comment