
उरई। भाजपा के 40वे स्थापना दिवस पर कोंच में पार्टी नेताओं ने महापुरूषों के चित्रों पर माल्यार्पण किया। लाॅकडाउन के कारण नेता अपने-अपने घरों में रहकर स्थापना दिवस मनाते रहे। नगर अध्यक्ष सुनील लोहिया के घर पं0 दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पं0 अटल बिहारी वाजपेयी के चित्रों पर क्षेत्रीय विधायक मूलचन्द्र निरंजन, नगर अध्यक्ष सुनील लोहिया व महामंत्री ओपी कुशवाहा ने पुष्पांजलि अर्पित की।
पार्टी के सभी पदाधिकारियों, नगर अध्यक्षों, सेक्टर संयोजकों और बूथ अध्यक्षों व अन्य वरिष्ठों ने इस उपलक्ष्य में अपने-अपने घरों पर रहकर पार्टी का झण्डा लहराया और एक दिन का उपवास रखा। प्रधानमंत्री और मुख्यमत्री के राहत कोष में योगदान जमा कराया गया। पार्टी की ओर से गरीब मजदूरों और विधवाओं को भोजन का वितरण हुआ।






Leave a comment