उरई। कोंच के सेठ बद्रीप्रसाद महाविद्यालय के प्रबंध तंत्र ने कोरोना के खिलाफ जंग में हाथ बंटाने और लाक डाउन के चलते पीडि़त गरीबों की मदद के लिए अग्रिम पहल की है।
मंगलवार को महाविद्यालय के डायरेक्टर आशुतोष गुप्ता और कोर्डिनेटर कन्हैया नीखरा ने पत्रकार मुन्ना लाल चौरसिया, उमेश पाठक, मृदुल दांतरे, विवेक श्रीवास्तव, दीपक बाबू, मनोज श्रीवास्तव आदि के साथ अपर जिलाधिकारी के कार्यालय में नाश्ते के लिए 21 सौ पैकेट बिस्कुट और एक हजार मास्क भेंट किये।
इसके पहले उन्होंने 51 हजार की चैक तहसीलदार कोंच राजेश विश्वकर्मा को मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए भेंट की। बद्री प्रसाद महाविद्यालय के प्रबंधतंत्र की दानवीरता की सराहना की।






Leave a comment