उरई। लाक डाउन के दौरान लोगों की रसद व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए सरकार और प्रशासन प्रयास करने में कोई कसर नही छोड़ रहा है।
बताया गया है कि जिन लोगों की ई-पॉश मशीन कई बार अंगूठा लगाने के बाद भी ओके नही कह रही उन्हें घबराने की आवश्यकता नही है। उनके लिए प्रॉक्सी योजना लागू है। जिसके तहत 12 अप्रैल को वे कोटेदार को राशनकार्ड और आधार कार्ड की फोटो कापी सौंपकर राशन ले सकते हैं।
बहुत से लोगों की समस्या है कि उनके पास राशन कार्ड तो है लेकिन जब वे कोटेदार के पास राशन लेने पहुंचे तो बताया गया कि उनका नाम लिस्ट में नही है। जिसकी वजह से वे मायूस होकर लौट पड़े। इस संबंध में जिला पूर्ति अधिकारी योगेंद्र कुमार ने बताया कि दरअसल कुछ लोगों ने व्यापार या नौकरी के सिलसिले में बाहर रहने से पिछली कई बार राशन नही ले पाया था इसलिए उनका नाम लिस्ट से हट गया होगा। लेकिन वे निराश न हों वे लोग अपने प्रपत्रों को शहरी क्षेत्र में नगर पालिका से और ग्रामीण क्षेत्र में खंड विकास अधिकारी कार्यालय से प्रमाणित कराकर पूर्ति कार्यालय में जमा कर दें। उन्हें अगली बार से राशन उपलब्ध कराने की व्यवस्था नाम जोड़कर कर दी जायेगी।






Leave a comment