उरई। डीएम और एसपी ने मंगलवार को बैंकों का निरीक्षण किया। जहां जनधन खाते में पांच-पांच सौ रुपये आने की खबर से लोगों की भीड़ निकासी के लिए उमड़ रही है।
जिलाधिकारी डा. मन्नान अख्तर और पुलिस अधीक्षक डा. सतीश कुमार ने सबसे पहले आर्यावत बैंक का निरीक्षण किया। इस दौरान भीड़ देखकर उन्होंने बैंक स्टाफ को निर्देशित किया कि वे खातेधारकों में सोशल डिस्टेंस का पालन करायें तांकि कोई अनहोनी न हो सके।
अधिकारी द्वय ने इसके बाद विभिन्न ग्रामों में जाकर स्कूल, कालेज में बनाये गये शैल्टर हाउस देखे। इनमें कोरन्टाइन किये गये लोगों की चैकिंग कर सोशल डिस्टेंस बनाये रखने के सुझाव एवं अन्य दिशा निर्देश दिये। इस क्रम में जिलाधिकारी सैदनगर में बुंदेलखंड इंटर कालेज और बरसार में प्राथमिक विद्यालय में की गई शैल्टर होम की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने पहुंचे।






Leave a comment