उरई। सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाएं भड़काने वाली पोस्ट डालने से युवक बाज नही आ रहे हैं। माहौल को विषाक्त होने से बचाने के लिए पुलिस ने अब इन पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। शहर में आज दो युवक इस सिलसिले में गिरफ्तार कर लिए गये।
गिरफ्तार युवकों के नाम हैं आशुतोष दीक्षित पुत्र रमेश चंद्र दीक्षित निवासी जेल रोड नया पटेल नगर और अंकित राजावत पुत्र बृजकिशोर सिंह निवासी मोहल्ला बघौरा। दोनों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है जिनमें 153 ए, 295 ए और 298 आईपीसी व 68 आईटी एक्ट शामिल हैं।






Leave a comment