कोंच। कोतवाली के मोहल्ला भगत सिंह राम तलैया निवासी युवक ने अज्ञात कारणों से मंगलवार की सुबह साढ़े ग्यारह बजे अपने घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली जिसे डाक्टरों ने देखकर मृत घोषित कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राम तलैया निवासी सचिन पुत्र सुरेश उर्फ केशव बाल्मीकि (32 वर्ष) खुटैला में सफाई कर्मचारी के पद पर तैनात था। मंगलवार को वह अपने घर के अंदर बने कमरे में गया और कमरे को अंदर से बंद करके कमरे में लगे पंखे के हुक पर फांसी का फंदा बनाकर झूल गया। बताया जाता है कि सचिन शराब पीने का भी आदी था और उसकी पत्नी आरती एक वर्ष से मायके में रह रही थी। सचिन के तीन पुत्रियां नीति, आव्या और काव्या हैं। जब काफी देर तक कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो घरवालों ने उसे आवाज दी लेकिन जवाब न मिलने पर परिवारीजनों ने जंगले से झांककर देखा तो उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई। अंदर का नजारा देखकर घर में कोहराम मच गया। परिवारीजनों ने घबराकर दरवाजा तोडक़र सचिन को फांसी के फंदे से उतारा और आनन फानन में एक प्राइवेट नर्सिंग होम ले गए जहां पर डाक्टर ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर कोतवाली के खेड़ा चौकी प्रभारी हरिकृष्ण, सिपाही धर्मराज सिंह ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।






Leave a comment