
जालौन। लाक डाउन के दौरान भी निर्माण कार्य करा रहे गृहस्वामी व मजदूरों सहित आठ लोगों एवं लाक डाउन का उल्लंघन कर गांव में घरों के बाहर एकत्रित पांच लोगों के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने लाक डाउन के उल्लंघन की कार्रवाई की है। पुलिस ने लोगों को लाक डाउन के दौरान घरों में ही रहने के निर्देश दिए हैं।
लाक डाउन के दौरान भी नगर में कई जगह निर्माण कार्य चल रहा है जिनमें मजदूर काम कर रहे हैं। मोहल्ला बापूसाहब में रजिस्ट्री आफिस के पास, चुर्खी रोड पर चंदा छाया उत्सव गृह के पास एवं कटरा समेत कई जगहों पर निर्माण चल रहा है। कटरा में चल रहे निर्माण कार्य की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी संजीव दीक्षित ने निर्माण कार्य में लगे आठ लोगों इसराज, रोहित उर्फ सुहैल, सोयब, संतोष, आमिर, इमरान, न्यामत मंसूरी व शहजाद को पकड़ लिया है। उधर ग्राम उरगांव में लाक डाउन का उल्लंघन कर कुछ लोग घर के बाहर एकत्रित थे जिसकी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने अरविंद, स्वामीदीन, जगत सिंह, पन्नालाल व बृजलाल के खिलाफ लाक डाउन के उल्लंघन की कार्रवाई की।






Leave a comment