
कालपी। कोराना वायरस को लेकर शासन द्वारा बरती जा रही सतर्कता के तहत खाद्य निरीक्षक ने नगर पालिका परिषद कालपी में पहुंचकर अधिशाषी अधिकारी की मौजूदगी में कम्युनिटी किचन का निरीक्षण किया तथा वहां की साफ सफाई व इस्तेमाल हो रहे खाद्य पदार्थों का निरीक्षण किया।
कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए इक्कीस दिन के लाकडाउन के चलते शासन हर एक बिंदु पर कार्य कर रहा है। उसका उदाहरण कालपी नगर पालिका परिषद कार्यालय में देखने को मिला जहां खाद्य निरीक्षक दिनेश कुमार ने अधिशाषी अधिकारी सुशील कुमार दोहरे की मौजूदगी में कम्युनिटी किचन जो कि पालिका में चल रही है उसका निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने किचन की सफाई व खाद्य सामग्री आटा, मसाला, तेल, दाल, चावल आदि की गुणवत्ता को परखा तथा संतुष्टि प्रकट की।






Leave a comment