
कालपी। कालपी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला हरीगंज निवासी बीस वर्षीय युवक द्वारा दो दिन पूर्व यमुना नदी में छलांग लगाने के पैंतालीस घंटे बाद पुलिस ने शव को बरामद कर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय उरई भेज दिया। युवक का शव मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया।
मालूम हो कि सोमवार की दोपहर बारह बजे किसी बात को लेकर कालपी कोतवाली के मोहल्ला हरीगंज निवासी पवन कुमार भारती (20 वर्ष) पुत्र अजय कुमार भारती यमुना नदी की कोठी नंबर से यमुना नदी में कूद गया था। वहां मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने जब उसे देखा तो खोजबीन कर रहे परिवारीजनों को बताया जिसके बाद से पुलिस ने यमुना नदी में नाव व जाल डलवाकर गोताखोर लाली केवट निवासी डिलौलियां बांगर कानपुर देहात व उसके दो अन्य साथियों की मदद से मंगलवार को पूरे दिन नदी में युवक की खोज की लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लग सकी। बुधवार की सुबहा कोठी नंबर के पास से करीब पैंतालीस घंटे बाद शव को यमुना नदी से बरामद किया गया। यमुना नदी से शव को बाहर निकालकर महमूदपुरा चौकी इंचार्ज सुनील कुमार सैनी ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय उरई भेज दिया। वहीं चेयरमैन प्रतिनिधि जगजीवन अहिरवार में मौके पर पहुंचकर परिवारीजनों को सांत्वना दी। जैसे की युवक का शव मिलने की जानकारी परिवारीजनों को लगी घर में कोहराम मच गया तथा पूरे मोहल्ले में माहौल गमगीन देखने को मिला।






Leave a comment