माधौगढ़।  ग्राम कुरसेड़ा में दोपहर को अचानक हाईटेंशन लाइन टूटने से खेत में रखे गेहूं की फसल गट्ठे जलकर खाक हो गए।
ग्राम कुरसेड़ा में विजय बहादुर राठौर पुत्र लल्लू के खेत में पुरानी पड़ी लाइन टूटने से अचानक आग लग गई जिससे उनकी आठ बीघा गेहूं की फसल  के रखे दस पंद्रह गट्ठे जलकर राख हो गए। विजय बहादुर अपने खेतों में गेहूं की फसल की कटाई कर रहे थे तभी अचानक आग देखकर लाइनमेन नरेंद्र को सूचना देकर लाइन को बंद कराया और गांव के लोगों के साथ मिलकर ट्यूबवेल चालू कर आग पर काबू पाया। डायल 112 और फायर बिग्रेड गाड़ी जब तक मौके पर पहुंची तब तक ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया।

Leave a comment

Recent posts