
आज गहोई महिला मंडल की अध्यक्ष सुविधा इटौरिया एवं महामंत्री अलका कठिल ने गहोई महिला मंडल उरई की सदस्यों के सहयोग से इक्कीस हजार रुपए का चेक जिलाधिकारी डा. मन्नान अख्तर को जिलाधिकारी आपदा कोष के लिए दिया। गहोई महिला मंडल के संरक्षक मालती मिसुरहा, ऊषा खेरा, कोषाध्यक्ष सुधा रखौल्या, उपाध्यक्ष वंदना पहारिया, शशि सिजिरिया, मंजुला रेजा, मंजू, रजनी, नीलम ज्योति ,सीमा अंजली, अर्चना, लक्ष्मी, ममता, अनुपमा, अलका, मीना, किरन, सुमन, पूनम, अनीता, ऊषा आदि ने सभी बहनों से सामाजिक दूरी बनाकर कोरोना को हराने के अपील की एवं सभी से घरों में रहने की अपील की।






Leave a comment