
कुठौंद-उरई। इस क्षेत्र में एक किशोर की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। प्रारम्भिक सूचनाओं के आधार पर इसे आनर किलिंग का मामला करार दिया जा रहा है।
थाना क्षेत्र के गांव हाजीपुर निवासी रामबली ने शिकायत की थी कि उसके 17 वर्षीय पुत्र की हत्या कर शव को पेड़ पर लटका दिया गया था। पहले उन्हें सही जानकारी नहीं हो पायी इसलिए आत्महत्या का मामला मानकर उसने शव प्रवाहित कर दिया। बाद में जब जानकारी मिली तो वह पुलिस को सूचना देने आया है।
पिता की इस खबर पर प्रभारी निरीक्षक सुधाकर मिश्र तत्काल हरकत में आ गये। उन्होंने गोताखोंरों की मदद से उसका शव यमुना से निकलवा लिया। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। दूसरी ओर घटना को लेकर हलका इंचार्ज पर उंगलियां उठाई जा रही हैं। वे चैबीस घंटे तक घटना के बारे में अंजान कैसे रहे। इसके पहले पुलिस की अनदेखी की वजह से लाॅकडाउन में भी हाजीपुर में खनन चल रहा था। इसी दौरान डंपर ड्राइवर की दुर्घटना में मौत हो गई जिससे अवैध खनन के मामले का खुलासा हो गया। फिर भी अधिकारी कार्यवाही में उदासीनता बरत रहे हैं।






Leave a comment