
उरई। कोरोना संकट के समय अपनी जान पर खेलकर लोगों को सुरक्षित कर रहे कर्मयोगी सफाई कर्मचारियों का सम्मान किया गया।
बार्ड नम्बर 18 में सभासद नीलम द्विवेदी ने सफाई कर्मचारियों को फूल मालायें पहनाई तो वे भाव विभोर हो उठे। उन्होंने कहा कि गंदगी साफ करके सफाई कर्मचारी सक्रमण से हमारा बचाव कर रहे हैं जबकि इस दौरान उन पर खुद पर संक्रमण की आंच आ सकती है। इस कार्य के लिए वे और उनके बार्ड के सभी बाशिंदे इन कर्मयोगियों के आभारी हैं।






Leave a comment