
कुठौंद। भारत सरकार कोरोना नामक वायरस को हराने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है। लोगों से अपने अपने घरों में सुरक्षित रहने को कहा जा रहा है फिर भी लोग लापरवाही बरतने से बाज नहीं आ रहे हैं। कस्बा कुठौंद में स्थित आर्यावर्त बैंक में खुलेआम लाक डाउन का उल्लंघन कर सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।
शासन प्रशासन जहां लाक डाउन का पालन कर सोशल डिस्टेंस का पालन करने के लिए लोगों को लगातार जागरूक कर रहा है वहीं कुठौंद थानाध्यक्ष सुधाकर मिश्रा भी लोगों से लगातार सोशल डिस्टेंस का पालन करने की अपील कर रहे हैं। फिर भी कस्बा इंचार्ज मुकेश सिंह के ढुलमुल रवैए के चलते कस्बा कुठौंद में लाक डाउन का उल्लंघन किया जा रहा है। कस्बे में आर्यावर्त बैंक पर लोगों का जामावड़ा लगा रहता है जहां खुलेआम सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाई जाती हैं। योगी सरकार मे मजदूरों के जाब कार्ड खाते में पैसा डाला गया है जिसकी निकासी के लिए ग्रामीण क्षेत्र से आए लोग बैंक के बाहर सैकड़ों की संख्या में इकट्ठे हो जाते हैं।






Leave a comment